एक खबर जो सोशल मीडिया Whatsapp, Facebook पे जोरों से Viral हो रही हैं । इटली में लोगों ने अपनी दौलत को रास्ते में फेंक दिया है।
"इटली में लोगों ने अपनी दौलत को रास्ते में फेंक दिया है और दुनिया को बता दिया के यह दौलत जब अपने प्यारों को मौत से नहीं बचा सकती तो किसी काम की नहीं।। अभी भी मौका है अमीर लोग इस दौलत को गरीबों पर खर्च करें कहीं ऐसा ना हो कि आपको भी यह दौलत ऐसे ही फेंकने ना पड़ जाए"
इस तरह की न्यूज social media पे viral हो रहीं हैं। लेकिन यह न्यूज गलत है। यह केबल अफवाह है जिसे लोग ज़ोरों से शेयर कर रहे हैं।
सच्चाई यह है कि इटली में नोट बंद होने की वजह से बंद नोट लोगों ने रोड पे फेंकना चालू कर दिया था। जिसे सड़क पर नोट ही नोट जमा हो गए थे जिसे कुछ लोगों ने इसे अफवाह बनाकर Viral कर दिया और लोग इसे शेयर करने लगे।
आप लोगो से यहीं निवदेन है कि एसी अफवाहें को शेयर करने से बचें और लोगों को रोके। सही ख़बरों को ही शेयर करे।
Comments
Post a Comment
Do not write a spam link on the comment.